तुम दिल की सारी बात बताते गयी और मुझे धीरे धीरे प्यार होने लगा – Salman Khan Madhuri Dixit Movie

0 views

Released in 1991, Saajan is a romantic drama film directed by Lawrence D’Souza and produced by Sudhakar Bokade. The story, written by Reema Rakesh Nath, is said to be inspired by Reema’s own life, particularly the character of Sanjay Dutt. The movie became the biggest success of Lawrence D’Souza’s career and a landmark film of its time. Its immense popularity led to a Telugu adaptation titled Allari Priyudu, though it was an unofficial remake. The film revolves around a love triangle featuring Sanjay Dutt, Madhuri Dixit, and Salman Khan in lead roles.

The movie’s timeless soundtrack remains a favorite even today, with songs like “Tum Se Milne Ki Tamanna Hai”, “Mera Dil Bhi Kitna Pagal Hai”, “Dekha Hai Pehli Baar”, “Jiye Toh Jiye Kaise”, and “Tu Shayar Hai, Main Teri Shayari” capturing the hearts of audiences across generations.

The story begins with Aman (Sanjay Dutt), a poor orphan who becomes disabled after an accident. He befriends Akash Verma (Salman Khan), the son of a wealthy family. Akash’s parents adopt Aman, giving him their family name. While Akash grows up enjoying a carefree life, Aman immerses himself in writing poetry under the pseudonym “Sagar.” His poems become widely popular, earning him a loyal fan following, including Pooja Saxena (Madhuri Dixit), who writes letters to Sagar, sharing her emotions and admiration.

One day, Akash meets Pooja by chance and falls deeply in love with her. Upon discovering this, Aman asks Akash to pose as Sagar to win Pooja’s heart. As Akash and Pooja grow closer, Aman suppresses his own feelings, believing his disability makes him unworthy of love. Sacrificing his happiness, Aman steps aside to let Akash and Pooja be together.

1991 में रिलीज हुई रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘साजन’ को लॉरेंस डिसूजा ने डायरेक्ट और सुधाकर बोकाडे ने प्रोड्यूस किया था। इसकी कहानी लिखी थी रीमा राकेश नाथ। ऐसा कहा जाता है कि फिल्म में संजय दत्त का किरदार फिल्म के राइटर रीमा राकेश नाथ की लाइफ पर आधारित थी। फिल्म साजन डायरेक्टर लॉरेंस के करियर की सबसे सफल और बड़ी फिल्म साबित हुई। फिल्म की सफलता को देखते हुए तेलुगु में भी Allari Priyudu नाम से फिल्म बनाई गई। हालांकि, ये साजन की अन ऑफिशियल रीमेक थी। साजन की कहानी एक लव ट्रायंगल पर थी, जिसमें संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और सलमान खान लीड रोल में थे। कोई नया नवेला आशिक हो या फिर दिल टूटने का दर्द झेल रहा दीवाना, इस फिल्म के गाने जैसे कि “तुम से मिलने की तमन्ना है”, “मेरा दिल भी कितना पागल है”,”देखा है पहली बार”, “जीये तो जीये कैसे” और “तू शायर है मैं तेरी शायरी” आज भी लोगों के बीच पसंद किए जाते हैं।

साजन फिल्म की शुरुआत अमन (संजय दत्त) एक गरीब अनाथ लड़का, जिसका एक्सीडेंट में एक पैर से विकलांग हो जाता है, जिसकी दोस्ती बचपन में अमीर आकाश वर्मा (सलमान खान) से होती है। आकाश के माता-पिता उसे गोद लेते हैं और उसे अपना पारिवारिक नाम देते हैं। आकाश और अमन भाई की तरह बड़े होते हैं। जहां आकाश को घूमना पसंद होता है, तो वहीं अमन सागर नाम से अपनी कविताएं लिखना शुरू कर देता है। उसकी ये कविताओं की बुक प्रकाशित होती हैं और अमन बहुत फेमस हो जाता है। उसकी एक फैन पूजा सक्सेना (माधुरी दीक्षित) है, जो सागर से लेटर लिखकर अपनी सारी फीलिंग्स शेयर करती है। ऐसे ही एक दिन आकाश पूजा से टकराता है और उसके प्यार में पागल हो जाता है। जब अमन को यह पता चलता है, तो वह आकाश से सागर बनने के लिए कहता है, फिर वह पूजा से सागर बनकर है और एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं। अमन ये सोचकर दिल टूट जाता है, क्योंकि वह हैंडीकैप है और कोई लड़की उसे इतर नहीं अपनाएंगी इसलिए वह अपने प्यार की कुर्बानी देता है।

क्या पूजा कभी ये जान पाएगी जिससे वह सागर बनकर मिल रही और प्यार करती है, वह सागर नहीं है, या आकाश अमन के इस प्यार को खोने देंगा? क्या होगा इसने प्यार की कहानी देखिय़े साजन में –

Movie:– Saajan 1991 (साजन)
Director :- Lawrence D’Souza (लौरेंस डिसूज़ा)
Writer :- Reema Rakesh Nath (रीमा राकेश नाथ)
Producers:- Sudhakar Bokade (सुधाकर बोकाडे)
Cast: – Sanjay Dutt (संजय दत्त), Salman Khan (सलमान खान), Madhuri Dixit (माधुरी दीक्षित), Kader Khan (कादर ख़ान), Reema Lagoo (रीमा लागू), Laxmikant Berde (लक्ष्मीकांत बेर्डे), Anjana Mumtaz (अंजना मुमताज़)Genre:- Romatic Drama रोमांटिक ड्रामाLanguage: -Hindi

► Like us on Facebook: https://www.facebook.com/UltraHindi
► Follow us on Twitter: https://twitter.com/UltraHindi
► Circle us on G+: https://plus.google.com/+UltraHindi
► Follow us on Pinterest: http://www.pinterest.com/ultrahindi/


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply