Dr. Visham Bhimull

चाहूँगा मैं तुझे साँझ सवेरे

0 views

चाहूँगा मैं तुझे साँझ सवेरे
(I will long for you dusk till dawn)
फिर भी कभी अब नाम को तेरे
(Yet ever your name)
आवाज़ मैं न दूँगा, आवाज़ मैं न दूँगा
(I shall not call)

देख मुझे सब है पता
(Look, I know everything)
सुनता है तू मन की सदा
(That you listen to the cri de cœur)
मितवा …
(oh friend….)
मेरे यार तुझको बार बार
(My dear one, again and again)
आवाज़ मैं न दूँगा, आवाज़ मैं न दूँगा
(I will long for you day and night)
चाहूँगा मैं तुझे साँझ सवेरे
(I shall not call)

दर्द भी तू चैन भी तू
(You are torment and peace at the same time)
दरस भी तू नैन भी तू
(You are yearning eyes and the sight they long to see)
मितवा …
(oh friend….)
मेरे यार तुझको बार बार
(My dear one, again and again)
आवाज़ मैं न दूँगा, आवाज़ मैं न दूँगा


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply