Ryan Dhanlal, Neera Harripersad, Prakash Ramcharan - Yeh Bandhan Toh

Ryan Dhanlal, Neera Harripersad, Prakash Ramcharan – Yeh Bandhan Toh

107 views

Description

Ryan Dhanlal, Neera Harripersad, Prakash Ramcharan – Yeh Bandhan Toh

Yeh Bandhan to By ryan dhanlal neera Harripersad and Prakash ramcharan recorded by t&tec gayatones

Lyrics

हो हो हो हो हो हो हो हो हो
आ आ आ आ
सूरज कब दूर गगन से, चंदा कब दूर किरण से
खुशबू कब दूर पवन से, कब दूर बहार चमन से
ये बंधन तो प्यार का बंधन है, जन्मों का संगम है
ये बंधन तो प्यार का बंधन है, जन्मों का संगम है
सूरज कब दूर गगन से, चंदा कब दूर किरण से
खुशबू कब दूर पवन से, कब दूर बहार चमन से
ये बंधन तो प्यार का बंधन है, जन्मों का संगम है
तुम्हीं मेरे जीवन हो, तुम्हें देख-देख जी लूंगी
तुम्हीं मेरे जीवन हो, तुम्हें देख-देख जी लूंगी
मैं तो तुम्हारे खातिर दुनिया का ज़हर पी लूंगी
तेरे पावन चरणों में आकाश झुका देंगे हम
तेरी राह मे जो शोले हों, तो खुद को बिछा देंगे हम
ये बंधन तो प्यार का बंधन है, जन्मों का संगम है
ये बंधन तो प्यार का बंधन है, जन्मों का संगम है
ममता के मंदिर की है तू सबसे प्यारी मूरत
ममता के मंदिर की है तू सबसे प्यारी मूरत
भगवान नज़र आता है जब देखें तेरी सूरत
जब-जब दुनिया में आएँ, तेरा ही आंचल पाए
जन्मों की दीवारो पर, हम प्यार अपना लिख जाए
ये बंधन तो प्यार का बंधन है, जन्मों का संगम है
ये बंधन तो प्यार का बंधन है, जन्मों का संगम है
सूरज कब दूर गगन से, चंदा कब दूर किरण से
खुशबू कब दूर पवन से, कब दूर बहार चमन से
ये बंधन तो प्यार का बंधन है, जन्मों का संगम है
Source: Musixmatch

Listen

YouTube
  1. Subscribe
Donate

Please consider Donating to keep our culture alive


Comments

Leave a Reply