Description
Salisha Siew – Mera Naam Hai Chameli
Lyrics
Mera Naam Hai Chameli
Lata Mangeshkar
मेरा नाम है “चमेली”, मैं हूँ मालन अलबेली
चली आई मैं अकेली बिकानेर से
मेरा नाम है “चमेली”, मैं हूँ मालन अलबेली
चली आई मैं अकेली बिकानेर से
ओ, दारोगा बाबू बोलो
जरा दरवज्जा तो खोलो
खड़ी हूँ मैं दरवज्जे पे बड़ी देर से
मेरा नाम है “चमेली”, मैं हूँ मालन अलबेली
चली आई मैं अकेली बिकानेर से
मैं बागों से चुन-चुन के लाई चंपा की कलियाँ
मैं बागों से चुन-चुन के लाई चंपा की कलियाँ
ये कलियाँ बिछा के मैं सजा दूँ तेरी गलियाँ
रे अँखियाँ मिला मेरी अँखियों से
ओ, मैं फूलों की रानी, मैं बहारों की सहेली
मेरा नाम है “चमेली”, मैं हूँ मालन अलबेली
चली आई मैं अकेली बिकानेर से
ओ, दारोगा बाबू बोलो
जरा दरवज्जा तो खोलो
खड़ी हूँ मैं दरवज्जे पे बड़ी देर से
मेरा मनवा ऐसे धड़के, जैसे डोले नैय्या
मेरा मनवा ऐसे धड़के, जैसे डोले नैय्या
ओ, बेदर्दी, ओ, हरजाई, ओ, बाँके सिपैया
रे घुंघटा मेरा तैने क्यूँ खोला?
हो, मैं ऐसे शरमाई, जैसे दुल्हन नई-नवेली
मेरा नाम है “चमेली”, मैं हूँ मालन अलबेली
चली आई मैं अकेली बिकानेर से
Source: Musixmatch
Mera Naam Hai Chameli lyrics © Saregama Music United States
Listen
YouTube
Donate
Please consider Donating to keep our culture alive
Comments
You must log in to post a comment.