Description
Tera Mera Pyar Amar by Miss Purdey Sahadeo 2022 Bollywood Cover produced by Djwala Studio Suriname
Lyrics
Tera Mera Pyar Amar
Lata Mangeshkar
तेरा मेरा प्यार अमर
फिर क्यूं मुझको लगता है डर
तेरा मेरा प्यार अमर
फिर क्यूं मुझको लगता है डर
मेरे जीवन साथी बता
क्यूं दिल धड़के रह-रह कर
क्या कहा है चाँद ने, जिसको सुन के चाँदनी
हर लहर पे झूम के, क्यूं ये नाचने लगी
चाहत का है हरसू असर
फिर क्यूं मुझको लगता है डर
तेरा मेरा प्यार अमर
फिर क्यूं मुझको लगता है डर
कह रहा है मेरा दिल, अब ये रात ना ढले
ख़ुशियों का ये सिलसिला, ऐसे ही चला चले
तुझको देखूं, देखूं जिधर
फिर क्यूं मुझको लगता है डर
तेरा मेरा प्यार अमर
फिर क्यूं मुझको लगता है डर
है शबाब पर उमंग, हर ख़ुशी जवान है
मेरी दोनों बाहों में, जैसे आसमान है
चलती हूँ मैं तारों पर
फिर क्यूं मुझको लगता है डर
तेरा मेरा प्यार अमर
फिर क्यूं मुझको लगता है डर
Source: Musixmatch
Listen
YouTube
Donate
Please consider Donating to keep our culture alive
Comments
You must log in to post a comment.