Lyrics
आ जा, आ जा, आ जा
आ जा, आ जा, आ जा
तुझको पुकारे मेरा प्यार, हो
तुझको पुकारे मेरा प्यार
आजा, मैं तो मिटा हूँ तेरी चाह में
तुझको पुकारे मेरा प्यार
आखरी पल है, आखरी आहें तुझे ढूँढ़ रही है
डूबती साँसें, बुझती निगाहें तुझे ढूँढ़ रही है
सामने आजा एक बार
आजा, मैं तो मिटा हूँ तेरी चाह में
तुझको पुकारे मेरा प्यार
दोनों जहाँ की भेंट चढ़ा दी मैंने चाह में तेरी
अपने बदन की खाक मिला दी मैंने राह में तेरी
अब तो चली आ इस पार
आजा, मैं तो मिटा हूँ तेरी चाह में
तुझको पुकारे मेरा प्यार
इतने युगों तक इतने दुखों को कोई सह ना सकेगा
तेरी क़सम मुझे तू है किसी कोई कह ना सकेगा
मुझ से है तेरा इक़रार, होय
आजा, मैं तो मिटा हूँ तेरी चाह में
तुझको पुकारे मेरा प्यार
तेरी नज़र की ओस पड़े तो बुझे प्यास मिलन की
तेरे बदन की ओट मिटे तो रहे लाज लगन की
मिल जाए चैन-क़रार
आजा, मैं तो मिटा हूँ तेरी चाह में
तुझको पुकारे मेरा प्यार, होय
तुझको पुकारे मेरा प्यार
तुझको पुकारे
Source: LyricFind
Songwriters: Ravi / Sahir Ludhianvi
Aaja Tujhko Pukare Mera Pyar lyrics © Royalty Network, The Royalty Network Inc.
Comments
You must log in to post a comment.